Save Hasdeo 2.0 Lyrics – Appy Raja

Save Hasdeo 2.0 Lyrics 
Appy Raja Song Lyrics
  • Song : Save Hasdeo 2.0
  • Singer : Appy Raja
  • Lyrics : Appy Raja
  • Music : Appy Raja
  • Beats : Dj A2L
  • Shots : Raunik Jangade
  • Label : Appy Raja

मैं भी कोई कहानीकार या लेखक नही हूं
मेरा नाम है प्रकृति . . . और आज मैं भी कलम उठाने जा रही हूं
क्योंकि हसदेव की आवाज को आपने अनसुना कर दिया।
…एप्पी राजा……

मए कोयला के बदला मे
कोई ला नइ छोड़हू
या कोयला के लालच
तें छोड़ दे

मए जब बरसांहू कहर
तब का होही
तोला अंदाजा नइ हे
निपोर के

बंद करो काटना अब मेरी जड़ों को
नही तो जड़ से उखाड़ दूंगी सारे भड़वो को
कुदरत के कहर से तू वाकिफ नही शायद
एक पल में उजाड़ दूंगी सारे घरों को

हां घर के तेरे अपने छोटे बड़ों को
देखेगा तड़पते जब अपने लोगों को
पटकेगा माथा तू अपने करमो पे
और मांगेगा उससे कोई मुझको रोको

पर रुकने नही वाली मैं उस पल
क्यों कि मुझको समझा नोटो का बंडल
हां, रोया जवान, रोया वो किसान
रोया आदिवासी तुमने काटा जंगल

करूंगी बेटे पत्ते पत्ते का हिसाब
बना दूंगी जिंदगी जीते जी को जिंदा लाश
भुला गे हे का तोला हसदेव के आवाज
येले ध्यान देके सुन त दोबारा से गवार

मैं बदला जब लूंगा तो महँगा पड़ेगा
क्यों की जंग में खामोश अभी जंगल
न वायु बचेगी न पानी
तो पैसो से क्या तू खरीदेगा अंकल

जाना फिर मंगल तू जीवन की खोज में
वैसे भी मानव अब धरती पे बोझ है
नाम है हसदेव और ये बोल रहा मैं ठोक के
कि हो चुकी जन जाति जीवन की मौत तय

बोलने को बहुत है जो मैंने किया
सुन्ना नही चाहते क्या मैंने दिया
तो सहना पड़ेगा जब लूंगा हिसाब मैं
या सिखो कुदरत को करना शुक्रिया

होगी तबाह दुनिया नहीं तो एक दिन
इस जंग में पलट के जो मैं भड़का
19 20 21 न लेना हलके मे
ये कोविड तो पिचर का ट्रेलर था

जब बिन वर्षा पैदा न होगा आनाज
तो बच्चों को कोयला खिलाओगे क्या
भविष्य तुम्हारा और मेरा सवाल
जल जंगल जमीन को बचाओ बेटा

मैं बदला जब लूंगा तो महँगा पड़ेगा
क्यों की जंग में खामोश अभी जंगल

मए कोयला के बदला मे
कोई ला नइ छोड़हू
या कोयला के लालच
तें छोड़ दे

न वायु बचेगी न पानी
तो पैसो से क्या तू खरीदेगा अंकल

मए जब बरसांहू कहर
तब का होही
तोला अंदाजा नइ हे
निपोर के

Leave a comment

x
error: Content is protected !!