MERE BHARAT KA BACCHA BACCHA LYRICS
HINDI BHAJAN LYRICS
- गीत – मेरे भारत का बच्चा बच्चा
- स्वर – पूजा गोल्हानी
- गीतकार – नंदू ताम्ब्रकर
- संगीतकार –
- प्रकार – हनुमान भजन
- लेबल – सुन्दरानी
मेरे प्रभु श्री राम का
लाल निशान लहराएगा
भारत की सर ज़मीन पर
अब एक ही नारा छाएगा
स्थायी
हर घर में अब एक ही नाम
हर घर में अब एक ही नाम
एक ही नारा गुंजेगा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा
जय जय श्री राम बोलेगा
हर घर में अब एक ही नाम
एक ही नारा गुंजेगा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा
जय जय श्री राम बोलेगा
अंतरा 1
हम हिन्दू है बब्बर शेर
बब्बर शेर बब्बर शेर
हम ज़िद पर आ जाए तो
कर देंगे हम सब को ढेर
जहां राम ने जनम लिया मंदिर वही बनायेंगे
राम नाम का भगवा सारे भारत में लहरायेंगे
राम नाम का पी के प्याला
राम नाम का पी के प्याला
राम के धून में डोले गा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा
जय जय श्री राम बोलेगा
अंतरा 2
धन्य है वो वानर सेना जिसने सेतू को बना दिया
लिख कर राम नाम पत्थर पर पानी में था तैरा दिया
जागो हिन्दू अब तो जागो वक्त नही है सोने का
राम राज लाने का अवसर ऐसे ही नही खोने का
राम दूत हनुमान का नारा
राम दूत हनुमान का नारा
सारे जग में गुंजे गा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा
जय जय श्री राम बोलेगा
हर घर में अब एक ही नाम
एक ही नारा गुंजेगा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा
जय जय श्री राम बोलेगा