Type Here to Get Search Results !

Advertisement

मैं बालक तू माता | MAIN BALAK TU MATA SHERAWALIYE LYRICS

मैं बालक तू माता  
MAIN BALAK TU MATA SHERAWALIYE LYRICS
HINDI BHAJAN LYRICS

  • गीत - मैं बालक तू माता
  • स्वर - जुबिन नौटियाल
  • गीतकार - मनोज मुतांशीर
  • संगीत - मनन भारद्वाज
  • लेबल - T-Series


तोह क्या जो ये पीड़ा का पर्वत 

रस्ता रोके खड़ा है

तेरी ममता जिसका बल वो

कब दुनिया से डरा है


हिम्मत मैं क्यूं हारूं मईया

हिम्मत मैं क्यूं हारूं मईया

सर पे हाथ तेरा है


तेरी लगन में मगन मैं नाचूं 

गाऊं तेरा जगराता

मैं बालक तू माता शेरा वालिये

है अटूट ये नाता शेरा वालिये


मैं बालक तू माता शेरा वालिये

है अटूट ये नाता शेरा वालिये

शेरा वालिये माँ पहाड़ा वालिये माँ

जोता वालिये माँ मेहरा वालिये माँ


मैं बालक तू माता शेरा वालिये

है अटूट ये नाता शेरा वालिये



बिन बाती बिन दीया तू कैसे

काटे घोर अँधेरा

बिन सूरज तू 

कैसे करदे अंतर्मन में सवेरा


बिन धागों के कैसे जुड़ा है

बिन धागों के कैसे जुड़ा है

बंधन तेरा मेरा


तू समझे या मैं समझू

कोई और समझ नहीं पाता


मैं बालक तू माता शेरा वालिये

है अटूट ये नाता शेरा वालिये

शेरा वालिये माँ जोता वालिये माँ

पहाड़ा वालिये माँ मेहरा वालिये माँ


मैं बालक तू माता शेरा वालिये

है अटूट ये नाता शेरा वालिये


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.